Published on: Aug 23, 2018 12:46 pm IST|Updated on: Aug 23, 2018 12:46 pm IST
कोहली बने दूसरे भारतीय कप्तान जिन्हे इंग्लैंड में मैन ऑफ द मैच मिला
भारतीय कप्तान विराट कोहली को तीसरे टेस्ट मैच में 203 रनों की जीत के बाद मैंन ऑफ द मैच से नवाजा गया.
मैंन ऑफ द मैच की ट्रॉफी के साथ, विराट कोहली कपिल देव के साथ एक खास सूची में जुड़ चुके हैं. कपिल देव ने यह अवार्ड 1986 में लॉर्ड्स में जीता था. और विराट ने तीसरे मुकाबले में 97 और 103 रनों की शानदार पारी के बाद मैंन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया.
तीसरे मुकाबले में कोहली ने ट्रेंट ब्रिज में कुल 200 रन बनाए यह उनका 12 वां अधिकतम है और लंबे प्रारूप में भारतीय कप्तान द्वारा सबसे ज्यादा है.
गौरतलब है कि विराट कोहली पांचवे भारतीय कप्तान हैं जिन्हे भारत के बाहर मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया हो. अन्य चार भारतीय कप्तान कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ है.
विश्व क्रिकेट के स्तर पर विराट कप्तान के रूप में छह बार मैन ऑफ द मैच का खिताब कमा चुके हैं. इस मुकाबले के बाद उन्होने श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने की बराबरी कर ली. गौरतलब है कि महेला ने भी यह खिताब अपने करियर में छह बार कप्तान के रूप में जीता था, और अब कोहली केवल पाकिस्तान पूर्व कप्तान इमरान खान से पूछे हैं जिन्होने दस बार यह खिताब अपने नाम किया है.
भारत की इस बड़ी जीत के दौरान कई रिकॉर्ड बने. विराट कोहली, सौरव गांगुली को पीछे छोड़ते हुए भारत के दूसरे सबसे सफलतम टेस्ट कप्तान बन गए. उन्होने टीम को 22 बार जीत के लिए नेतृत्व किया है और अब वे केवल पूर्व विश्वकप विजेता भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से पीछे हैं.
कोहली ने मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ” मैं अपनी पारी अपनी पत्नी को समर्पित करना चाहता हूं. उन्होने मुझे काफी मोटीवेट किया और सकारात्मकता बनाए रखी.” सूत्रों के अनुसार भारतीय कप्तान ने रवि शास्त्री को शैंपेन भेंट की. यह बोतल उन्हे पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में मिली थी पर उन्होने यह भारतीय कोच की समर्पित कर दी.
Published on: Aug 23, 2018 11:18 am IST|Updated on: Aug 23, 2018 11:18 am IST
Kohli becomes the second Indian skipper to get the Man of the Match in England
Indian captain Virat Kohli was bestowed with the Man of the Match award after India secured a win at Trent Bridge by 203 runs against England.
With this Man of the Match trophy, Kohli joined legendary player Kapil Dev in an elite list. Kohli became the second skipper after Kapil Dev to win the trophy in England. Kapil Dev had won the award in 1986 in Lord’s and now Virat Kohli has achieved the feat after playing knocks of 97 runs and 103 runs in the third Test.
In the third match, Kohli amasses 200 runs in Nottingham, his 12th highest overall and the most by an Indian skipper in the longest format.
Overall, he also became the fourth Indian captain to be adjudged as the Man of the Match award in Tests outside Indian after Kapil Dev, Sachin Tendulkar, Sourav Ganguly and Rahul Dravid.
Enroute, Kohli also surpassed Mahela Jayawardene in the record of winning the Man of the Match award six times. Now he stands on the second position in the list only behind former Pakistan captain Imran Khan who has won it on ten occasions.
Many records tumbled as India registered a dominant win over the hosts and skipper Kohli became India’s second-most successful captain in Test history who has guided his team to 22 wins in the longest format of the game. He surpassed former Indian captain Sourav Ganguly. Mahendra Singh Dhoni sits atop in the list with 27 wins in 60 matches.
“I want to dedicate this innings to my wife. She has motivated me a lot and she keeps me going. She is the only one who keeps me motivated out there,” Kohli said in the post-match presentation.
Sources suggest that Kohli gifted his champagne bottle to his coach Shastri. Kohli was given a bottle of champagne at the post-match ceremony, but Kohli gifted Shastri his reward to thank his coach who stood by him in thick and thin.