BT VS HT DREAM 11 PREDICTION कर्नाटक T20 प्रीमियर लीग TEAM NEWS, PLAYING 11

Published on: Aug 21, 2018 8:46 pm IST|Updated on: Aug 21, 2018 8:46 pm IST

बुधवार , 22 अगस्त को कर्नाटक T20 प्रीमियर लीग में दो मुकाबले खेले जाएंगे। उस दिन के पहले मुकाबले में KSCA HUBLI क्रिकेट मैदान पर Hubli Tigers और Bellary Tuskers की टीम आमने सामने होगी।

Hubli Tigers की टीम इस टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत बेहतरीन तरीके से करने में कामयाब रही है। टीम ने अब तक अपने दो मुकाबले खेले हैं और दोनो ही मुकाबले में इसे जीत हासिल हुई है। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में इसने Bijapur Pulls की टीम को हराया था जबकि इस लय की दूसरे मैच में भी कायम रखते हुए Shivamogga Lions कु टीम को मात देने में कामयाब रही थी। अब अगले मुकाबले में टीम की किशिश जीत की हैट्रिक लगाने की होगी।

दूसरी ओर Bullery Tuskers के लिए टूर्नामेंट अबतक अच्छा नही घटा है। इस टीम ने भी अपने दो मुकाबले खेले हैं लेकिन दोनो मुकाबले में टीम दुर्भाग्यशाली साबित हुई है और दोनो ही मौकों पर टीम की हार का सामना करना परा है। अब टीम की कोशिश हर हाल में जीत दर्ज करने पर होगी। अब भी अगर टीम मैच हारेगी तो इसके लिए आगे के रास्ते मुश्किल भड़े साबित हो सकते हैं।

 

 

BT VS HT TEAM NEWS

• Mayank Agarwal अब भी Hubli Tuskers के लिए इस उपलब्ध नही रहेंगे। Agarwal फिलहाल खेले जा रहे चतुष्कोणीय सीरीज़ में India B टीम के हिस्सा हैं।

 

BT VS HT PLAYING 11

Bellary Tuskers

विकेटकीपर: CM Gautam

बल्लेबाज़: Rohan Kadam, Devdutt Padikkal, Abhinav Manohar (संशय: Swapnil Yelave)

ऑलराउंडर: Karthik CA, (संशय: Muthanna Nayak)

गेंदबाज : Abrar Kazi, Santhebennur Akshay, Pradeep T (संशय: Ritesh Bhatkal)

 

 

Hubli Tigers

विकेटकीपर : Nitin Bhille

बल्लेबाज़ : Sunil Kumar Jain, Abhishek Reddy, (संशय: Sujit N Gowda, AM Kiran)

ऑलराउंडर : Vinay Kumar, Kranthi Kumar, Praveen Dubey

गेंदबाज : Darshan MB, Mahesh Patel (संशय: Anil I G)

 

 

HT VS BT DREAM 11 KEY PLAYERS

Bellary Tuskers

• Rohan Kadam
• Devdutt Padikkal
• Abhinav Manohar
• Abrar Kazi
• Pradeep T

 

Hubli Tigers

• Vinay Kumar
• Praveen Dubey
• Mahesh Patel

 

HT VS BT DREAM 11 TEAM

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article