KET VS ESS DREAM 11 PREDICTION इंग्लिश T20 ब्लास्ट TEAM NEWS, PLAYING 11
Published on: Aug 16, 2018 10:21 pm IST|Updated on: Aug 17, 2018 8:01 pm IST
Kent Spitfires की टीम जब इंग्लिश T20 ब्लास्ट में अपने अगले मुकाबले के लिए Essex Eagle की टीम से शुक्रवार को भिड़ेगी तो इसकी किशिश इस मैच में जीत दर्ज कर अंतिम चार में अपना स्थान पक्का करते हुए टूर्नामेंट के अगले राउंड में प्रवेश करने की होगी। इन दोनो के बीच यह मुकाबला काउंटी मैदान पर खेला जाएगा।
Kent Spitfires का सफर टूर्नामेंट में अच्छा साबित हुआ है और अपने बेहतर प्रदर्शन के आधार पर Kent इस समय पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद है। Kent के हिस्से के 12 मुकाबले खत्म हो चुके हैं। इन 12 मैचों की बात करें तो 4 मौकों पर kent थोड़ी अनलकी रही है जब इसके मैच बारिश के भेंट चढ़ गए और टीम की अंक बंटवारे से सन्तोष करना परा है।
12 में से 4 मैच बारिश से धुलने के बाद बाकी के खेले गए 8 मैच में Kent का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। Kent ने इसके बाद के 8 में से 6 मुकाबले जितने में कामयाबी पाई है जबकि सिर्फ दो मौके पर इसे हार का सामना करना परा है। अब kent इस मैच को जीत कर अपना स्थान प्लेऑफ में सुरक्षित करना चाहेगा।
दूसरी ओर Essex Eagle की बात करें तो इस टीम का सफर इस सीज़न बहुत ही निराशाजनक रहा हैं। टीम अब तक एक मात्र जीत दर्ज कर पाई है और अधिकांश मौकों पर टीम को हार का मुंह देखना परा है। लचर प्रदर्शन के कारण टीम प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है ऐसे में अब इसकी किशिश बचे हुए मैच जीत कर समर्थकों को खुश होने का मौका देने की होगी।
KET VS ESS TEAM NEWS
Kent ने 14 जबकि Essex ने 13 सदस्यीय दल की घोषणा की है।
KET VS ESS PLAYING 11
KET-
Heino Kuhn, Adam Milne, Sam Billings (c & wk), Sean Dickson, Joe Denly, Calum Haggett, Mitchell Claydon, Daniel Bell-Drummond, Alex Blake, Imran Qayyum, Grant Stewart
ESS-
Ravi Bopara, Adam Wheater (wk), Varun Chopra, Ryan ten Doeschate (c), Peter Siddle, Matt Coles, Ashar Zaidi, Daniel Lawrence, Simon Harmer, Paul Walter, Samuel Cook
KET VS ESS DREAM 11 KEY PLAYER
Kent Spitfires
• Denly
• Billings
• Kuhn
• Joe Denly
Essex Eagle
• इस टीम की ओर से Varun Chopra 5 अर्धशतक कु मदद से अबतक 415 रन बना चुके हैं।
KET VS ESS DREAM 11 TEAM