JAM VS SKN DREAM 11 PREDICTION केरेबियन प्रीमियर लीग T20 TEAM NEWS, PLAYING 11
Published on: Aug 14, 2018 6:11 pm IST|Updated on: Aug 14, 2018 6:11 pm IST
गुरुवार, 16 अगस्त को केरेबियन प्रीमियर लीग यानी CPL 18 के आठवें मैच में Jamaica Tallawahs की टीम का सामना St Kitts and Nevis से होगा। यह मुकाबला Sabina Park मैदान Kingston , Jamaica में खेला जाएगा।
इस समय दोनो टीमों के पॉइंट टेबल में स्तिथि की बात करें तो Jamaica Tallawahs फिलहाल चौथे स्थान पर है जबकी St Kitts and Nevis की टीम पांचवें स्थान पर मौजुद है। इस स्तिथि में एक बात साफ है की इस मुकाबले में जो भी टीम जीत हासिल करेगा वह पॉइंट टेबल में ऊपर आ जाएगा। ऐसे में दोनो टीम की कोशिश अपनी स्तिथि बेहतर करने की होगी।
इस मैच की मेहमान टीम St Kitts and Nevis का पिछला मुकाबला जो की Trinbago Kni Riders के खिलाफ था, इसके लिए काफी अच्छा घटा था। उस मुकाबले में Riders ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी के लिए St Kitts की टीम को आमन्त्रित किया था। Gayle और Lewis ने पारी की शुरुआत की लेकिन बड़ी शुरुआत नही दिला सके लेकिम इसके बाफ ऑलराउंडर Carlos Brathwaite और Ben Cutting की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी ने टीम का स्कोर 203 पहुंचा दिया फिर टीम Riders की काफी पहले रोक कर मैच अपने नाम करने में कामयाब रहा था।
उस मैच में बल्लेबाज़ी में जलवे दिखाने के बाद गेंदबाज़ी में भी Carlos Brathwaite ने जलवे दिखाए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। Carlos Brathwaite ने उस दिन 4 में Trinbago Night Riders के 2 बल्लेबाज़ों को भी चलता किया था। टीम को इनसे फिर ऐसे ही मैच जिताऊ खेल की उम्मीद होगी।
JAM VS SKN TEAM NEWS
टीम न्यूज़ के लिए जुड़े रहें।
JAM vs SKN Playing 11
Jamaica Tallawahs
जानने के लिए जुड़े रहें।
St Kitts and Nevis Patriots –
विकेटकीपर: Devon Thomas (wk)
बल्लेबाज़ :Chris Gayle (C), Evin Lewis, Tom Cooper, Anton Devcich
ऑलराउंडर: Mahmudullah, Ben Cutting
गेंदबाज :Sandeep Lamichhane, Sheldon Cottrell, Jeremiah Louis, Carlos Brathwaite
JAM VS SKN DREAM 11 KEY PLAYERS
ड्रीम 11 key players जानने के लिए जुड़े रहें।
JAM VS SKN DREAM 11 TEAM
ड्रीम 11 टीम जानने के लिए जुड़े रहें।