IR-A VS BAN-A DREAM 11 PREDICTION दूसरा अनऑफिसियल T20 मैच TEAM NEWS, PLAYING 11
Published on: Aug 14, 2018 5:41 pm IST|Updated on: Aug 14, 2018 5:41 pm IST
Ireland A और Bangladesh A के बीच खेले जा रहे तीन T20 मैचों की गैर आधिकारिक सीरीज़ का दूसरा T20 मैच बुधवार, 15 अगस्त को Clontarf Cricket Club मैदान पर खेला जाएगा।
ज्ञात हो की इससे पहले हुए 5 मैचों की वनडे सीरीज़ में कोई भी टीम ट्रॉफी अपने नाम करने में नाकाम रही थी। उस सीरीज़ का एक मैच बारिश में धूल गया था जबकि बाकी के 4 मैच में से दोनो टीमों ने 2 – 2 मुकाबले अपने अपने नाम किए थे जिस कारण कड़े मुलबले के बाद भी सीरीज़ की ट्रॉफी कोई भी टीम अपने नाम नही कर सकि थी।
T20 सीरीज़ के पहले T20 की बात करें तो पहले T20 में Bangladesh A टीम ने मेज़बान टीम की सभी विभागों में चित करते हुए पहला मैच जीतते हुए सिरीज़ में विजयी आगाज़ करने में कामयाब रहा था। Bangladesh A टीम के कप्तान Soumya Sarkar ने पहले T2 में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए विरोधी गेंदबाज़ो को तोड़ कर रख दिया था। इनके अलावा Nazmul Hossain और Arif Hossain ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
पहले T20 में Ireland A की गेंदबाज़ी काफी खराब रही थीं। इनके प्रमुख गेंदबाज़ो ने काफी ढीली गेंदबाज़ी की थी। Tyrone Kane और Barry McCarthy ने मिल कर ही अपने कोटे की गेंदबाज़ी में 62 रन लूटा दिए थे। अब अगर इसे सीरीज़ जीत की उम्मीद बाकी रखनी है तो हर हार में इसे गेंदबाज़ी में सुधार करते हुए दूसरे मैच में जीत हासिल करनी होगी।
BN-A VS IR-A TEAM NEWS
• पहला मैच जितने के बाद मेहमान टीम खिलाड़ियों के प्रदर्शन से संतुष्ट होगी और बिना बदलाव के उतर सकती है।
• Ireland A निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कुछ बदलाव कर सकती है।
BN-A VS IR-A PLAYING 11
प्लेइंग 11 जानने के लिए जुड़े रहें।
BN-A VS IR-A DREAM 11 KEY PLAYERS
Bangladesh A
• Soumya Sarkar
• Arif Hossain
• Nqzmul Hossain
• Shariful Islam
Ireland A
• Simi Singh
• Kevin O’Brine
• Andrew Balbirnie
• Tyrone Kane
BN-A VS IR-A DREAM 11 TEAM
ड्रीम 11 टीम जानने के लिए जुड़े रहें।