SV VS SS DREAM 11 PREDICTION वूमेन सुपर T20 लीग TEAM NEWS, PLAYING 11

Published on: Aug 13, 2018 6:05 pm IST|Updated on: Aug 13, 2018 6:05 pm IST

SV vs SS Dream11

अंक तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज़ Surrey Stars की टीम वूमेन सुपर T20 लीग के अगले मुकाबले में पॉइंट टेबल में सबसे नीचे के स्थान पर मौजूद Southern Vipers की टीम से भिड़ेगी। यह मुकाबला 14 अगस्त को काउंटी मैदान पर खेला जाएगा।

Surrey Stars की टीम फिलहाल तीसरे स्थान पर है। इसने 8 के बाद अबतक 3 मुकाबले जीते हैं। अब इस टूर्नामेंट के लीग स्तर पर Surrey Stars के 2 मुकाबले और बचे हुए हैं ऐसे में Surrey की टीम हर हाल में बचे हुए मैचों में जीत हासिल करना चाहेगी। जीत के बाद ही Surrey के लिए टूर्नामेंट के अगले राउंड में जाने के रास्ते खुलते नज़र आएंगे।

Surrey Stars का पिछला मुकाबला ठीक नही बिता था और इसे शर्मनाक हार झेलना परा था। पिछले मुकाबले में Stars की भिड़ंत Yorkshire Diamonds की टीम से था जिसमें Stars को 9 विकेट से आसानी से मात देने में Diamonds की टीम कामयाब रही थी।

दूसरी ओर Southern Vipers की बात करें तो इस टीम के लिए टूर्नामेंट में अब कुछ नही बचा है। टूर्नामेंट में लगातार हार के कारण टीम प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है ऐसे में इस टीम के पास अब मैच जीत कर आत्म सम्मान बचाने का ही विकल्प बाकी रह गया है ।

 

 

SV VS SS TEAM NEWS

टीम न्यूज़ के लिए जुड़े रहें।

 

SV VS SS PLAYING 11

Surrey Stars

विकेटकीपर: Rhianna Southby/ Sarah Taylor

बल्लेबाज़ : Lizelle Lee, Bryony Smith Aylish Cranstone

ऑलराउंड : Natalie Sciver, Sophia Dunkley Brown (संशय: Dane van Niekerk)

गेंदबाज : Marizanne Kapp, Laura Marsh, Eva Gray (संशय: Mady Villiers, Hannah Jones)

 

Southern Vipers

विकेटकीपर: Carla Rudd

बल्लेबाज़ : Sara McGlashan Tammy Beaumont, Mignon du Preez (संशय: Danielle Wyatt, Maia Bouchier)

ऑलराउंडर: Suzie Bates Amelia Kerr

गेंदबाज : Paige Scholfield Fi Morris (संशय: Charlotte Dean, Lauren Bell)

 

SV VS SS DREAM 11 KEY PLAYERS

Souther Vipers

• Tammy Beaumont
• Suzie Bates
• Amelia Kerr

 

Surrey Stars

• Natalie Sciver
• Lizelle Lee
• Marizanne Kapp

 

 

SV VS SS DREAM 11 TEAM

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article