TKR VS JAM DREAM 11 PREDICTION केरेबियन प्रीमियर लीग T20 TEAM NEWS, PLAYING 11
Published on: Aug 9, 2018 11:24 pm IST|Updated on: Aug 9, 2018 11:24 pm IST
CPL यानी केरेबियन प्रीमियर लीग T20 2018 की शुरुआत हो चुकी है और इसका अगला मुकाबला शनीवार , 11 अगस्त को Queens Park Oval में खेला जाएगा। इस मुकाबले में Trinbago Knight Riders और Jamaica Tallawahs की टीम आमने सामने होगी।
CPL 2018 की शुरुआत वर्तमान चैम्पियन Trinbago Knight Riders के लिए काफी शानदार शुरुआत रही है। इसने अपने पहले मुकाबले St Lucia Stars को को 100 रन के बड़े अंतर से हराया था। अब Trinbago Knight Riders अपने अगले मुकाबले मे Andre Russell की कप्तानी वाली Jamaica Tallawahs के टीम की मेज़बानी करेगा।
Trinbago टीम जब इस मुकाबले में उतरेगी तो इसकी कोशिश पहले मैच में मिली बेहतरीन जीत की लय को बरकरार रखने की होगी जबकि इस मैच की मेहमान टीम Jamaica Tallawahs अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी।
TKR VS JAM TEAM NEWS
• Trinbago Knight Riders पहले मैच में जीत हासिल करने के बाद अगले मैच के लिए टीम में बदलाव नही करना चाहेगी।
• Jamaica Tallawahs के लिए David Miller उपलब्ध नही रहेंगे क्यों की वह राष्ट्रीय टीम से जुड़ गए हैं।
TKR VS JAM PLAYING 11 (संभावित)
TRINBAGO KNIGHT RIDERS
विकेटकीपर: Denesh Ramdin
बल्लेबाज़ : Chris Lynn, Darren Bravo, Brendon McCullum
ऑलराउंडर : Colin Munro, Sunil Narine Dwayne Bravo, Javon Searles
गेंदबाज : Fawad Ahmed, Shannon Gabriel, Ali Khan
Jamaica Tallawahs
विकेटकीपर : Johnson Charles
बल्लेबाज़ : Ross Taylor, Rovmann Powell, Jermaine Blackwood, Glenn Phillips
ऑलराउंडर : Imad Wasim, Andre Russell(c)
गेंदबाज : Samuel Badree, Kemar Roach Krishmar Santokie, Steven Jacobs
TKR VS JAM DREAM 11 KEY PLAYERS
Trinbago Knight Riders
• Trinbago के प्रमुख बल्लेबाज़ Colin Munro, Chris Lynn और Darren Bravo रहेंगे।
• पहले मैच में Fawad Khan और Dwayne Bravo ने पहले मैच के लिए 3 – 3 विकेट चटकाए थे।
• टीम के लिए तुरुप का इक्का Sunil Narine होंगे।
Jamaica Tallawahs
• Johnson Charles, Ross Tylor और Andre Russell टीम के बल्लेबाज़ी में प्रमुख हथियार होंगे।
• Samuel Badree , Imad Wasim और Krishmar Santokie पर गेंदबाज़ी का ज़िम्मा होगा।
TKR VS JAM DREAM 11 TEAM