LAN VS WAS DREAM 11 PREDICTION इंग्लिश T20 ब्लास्ट TEAM NEWS, PLAYING 11

Published on: Aug 9, 2018 9:37 pm IST|Updated on: Aug 9, 2018 9:39 pm IST

Birmingham Bears और Lancashire Lightning की टीम इंग्लिश T20 ब्लास्ट के अगले मुकाबले में शुक्रवार, 10 अगस्त को मैनचेस्टर के Old Trafford मैदान पर आमने सामने होगी।

Birmingham Bears ने अब तक इस टूर्नामेंट के अपने 9 मुकाबले खेल लिए हैं। खेले गए 9 मुकाबलेएं केवल 4 मैच ही Bears जितने में कामयाब हो सका है जबकि 5 मौकों पर विरोधी टीम के हाथों इसे मुंह की खानी परी है। अब इस टीम के 9 मैच खेल लेने के बाद ग्रुप स्टेज के केवल 3 मैच और बचे हुए हैं। इस स्तिथि में Bears के लिए एक भी मैच हारना इसके लिए आगे ले रास्ते कठिन बना सकता है ।

दूसरी ओर Lancashire Lightning का प्रदर्शन मिला जुला ही रहा है। Jets ने अपने 10 मुकाबले खेल लिए हैं जिनमे से 5 मुकाबले जीत कर फिलहाल नॉर्थ ग्रुप की अंक तालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई है। इस स्तिथि में अब इसकी भी स्तिथि कुल मिला कर Bears जैसी ही है। एक भी हार इसके लिए मुसीबत बन सकती है और अंतिम 4 के दौर से इसे बाहर कर सकता है ऐसे में Lancashire गलती नही करना चाहेगी।

दोनो टीम के पिछले 5 मैच की बात करें तो Lancashire ने 5 मे से सिर्फ 1 मुकाबले जीते हैं 3 हारे और 1 मैच रद्द रहा था जबकि Bears ने 2 जीते है 2 हारे हैं और 1 टाई रहा हैं।

Old Trafford के विकेट की बात करें तो यहां बल्लेबाज़ों की कोई खास मदद नही मिलती बल्कि शुरुआती समय में गेंदबाज़ो को कुछ मदद मिल सकती है ऐसे में इस मैदान पर बहुत अधिक रन बनने की संभावना नही है और गेंद – बल्ले में बराबरी का मुकाबला हो सकता है।

 

LAN VS WAS TEAM NEWS

टीम न्यूज़ के लिए जुड़े रहें।

 

 

LAN VS WAS PLAYING 11

प्लेइंग 11 जानने के लिए जुड़े रहें।

 

 

LAN VS WAS DREAM 11 KEY PLAYERS

Lancashire Lightning

• Alex Davies
• Parkinson
• Lester
• Faulkner

 

Birmingham Bears

• Ian Bell
• Grant Elliot

 

LAN VS WAS DREAM 11 TEAM

ड्रीम 11 टीम जानने के लिए जुड़े रहें।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article