IR-A VS BAN-A DREAM 11 PREDICTION पांचवां अनऑफिसियल वनडे मैच TEAM NEWS, PLAYING 11

Published on: Aug 9, 2018 2:14 pm IST|Updated on: Aug 9, 2018 2:14 pm IST

Ireland A और Bangladesh A के बीच खेले जा रहे 5 वनडे मैचों की सीरीज़ खेली जा रही है इस सीरीज़ के चौथे मैच में रनो की बरसात देखने को मिली थी। अब बारी इस सीरीज़ के पांचवें मैच की है जो की शुक्रवार को Clontarf Cricket Club Ground, Dublin में खेला जाएगा।

चौथे मुकाबले में दोनो टीमों के स्कोर को मिला कर कुल 687 र्म बने थे। Bangladesh A ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 386 रन का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया जिसले जवाब में Ireland A ने 301 रन बनाए थे। चौथे मुकाबले में Bangladesh A के कप्तान Mominul Haque ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए गेंदबाज़ो की बकखियां उधेड़ दि थी। 133 गेंदों का सामना करते हुए 27 चौके और 3 छक्के की मदद से Haque ने 182 रन ठोक दिए थे।

इसके जवाब में Ireland A ने भी अच्छी कोशिश की लेकिन टीम 301 तक ही आ सकि और 86 रन से मैच गंवाना परा। Bangladesh A की ओर से Khaled Ahmed और Fazle Mahmud ने 3-3 विकेट हासिल किये थे।

IR-A VS BAN-A TEAM NEWS

• Ireland की ओर से Simi Singh ने अपना पहला मैच खेला और उसमें बेहतरीन तेज़ पारी खेली थी। उन्हें इस मैच में भी खेलने की उम्मीद है।

• Bangladesh A अपनी टीम में कोई बदलाव नही करना चाहेगी।

 

IR-A VS BAN-A PLAYING 11 (संभावित)

Ireland A

विकेटकीपर: Lorcan Tucker

बल्लेबाज़ : Andrew Balbirnie(c), Stuart Thompson, James McCollum, James Shanon (संशय: Harry Tector)

ऑलराउंडर : Andy McBrine, Simmi Singh (संशय: Shane Getkate

गेंदबाज : David Delany, George Dockrell, Peter Chase, Tyrone Kane

 

 

Bangladesh A

विकेटकीपर : Mohammad Mithun

बल्लेबाज़ : Mominul Haque(c), Fazle Mahmud, Saif Hassan, Zakir Hasan, Mizanur Rahman

ऑलराउंडर : Mohammad Saifuddin, Al Amin Jr

गेंदबाज : Khaled Ahmed, Taskin Ahmed, Shariful Islam (संशय: Sunmazul Islam)

 

IR-A VS BAN-A DREAM 11 KEY PLAYERS

Ireland A

• Stuart Thompson
• Andrew Balbirnie
• Simmi Singh
• George Dockrell
• Tyron Kane

 

Bangladesh A

• Mominul Haque
• Zakir Hasan
• Khaled Ahmed
• Fazle Mahmud
• Shariful Islam

 

IR-A VS BAN-A DREAM 11 TEAM

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article