IN-A VS SA-A DREAM 11 TEAM PREDICTION दूसरा अनऑफिसियल टेस्ट TEAM NEWS, PLAYING 11
Published on: Aug 9, 2018 1:32 pm IST|Updated on: Aug 9, 2018 1:32 pm IST
टेस्ट सीरीज़ के पहले मैच में भारतीय A टीम ने अफ़्रीकी टीम पर शानदार जीत दर्ज की थी। पहला टेस्ट मैच India A एक पारी और 30 रन से अपने नाम करने में कामयाब रहा था और सीरीज़ की बेहतरीन शुरुआत करने में कामयाब रहा था।
इस टेस्ट सीरीज़ का अब दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है जो की कर्नाटका स्टेट क्रिकेट ग्राउंड पर शुक्रवार, 10 अगस्त से खेला जाएगा। भारतीय टीम ने इस सीरीज़ की शुरुआत जीत के साथ की है ऐसे में वह जीत की इस लय को अगले टेस्ट में भी बनाए रखना चाहेगा और सीरीज़ में बढ़त बनाने की कोशिश होगी।
पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज़ों ने शानदार बल्लेबाज़ी का नमूना पेश किया था। पहले विकेट के लिए मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ ने शानदार 277 रन जोड़े थे। उस मैच में मयंक अग्रवाल ने 251 गेंद में 220 रन बनाए थे जबकि पृथ्वी शॉ के बल्ले से भी 136 रन निकले थे । उस टेस्ट में गेंदबाज़ो ने भी प्रभावित किया था और मोहम्मद सिराज ने दोनो पारियों में 5-5 विकेट झटके थे।
IN-A VS SA-A TEAM NEWS
• पहले टेस्ट मे मिली शानदार जीत के बाद भारतीय टीम प्लेइंग 11 से किसी प्रकार का छेड़छाड़ नही करना चाहेगी।
• अफ़्रीकी टीम प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव ज़रूर कर सकती है।
IN-A VS SA-A PLAYING 11 (संभावित)
India A
विकेटकीपर: Kona Srikar Bharat
बल्लेबाज़ : Ravikumar Samarth, Shreyas yeri(c), Mayank Agarwal, Hanuma Vihari, Prithvi Shaw
ऑलराउंडर: Jayant Yadav
गेंदबाज : Mohammad Siraj, Yuzvendra Chahal, Navdeep Saini, Rajneesh Gurbani संशय: Ankit Rajpoot)
South Africa A
विकेटकीपर : Rudi Second
बल्लेबाज़ : Zubayr Hamza, Pieter Malan, Khaya Zondo(c), Sarel Erwee (संशय: Rassie van der Dussen)
ऑलराउंडर : Senuran Muthusamy, Shaun von Berg (संशय: Dwayne Pretorius)
गेंदबाज : Duanne Olivier, Dane Piedt, Burean Hendricks, Malusi Siboto
IN-A VS SA-A DREAM 11 KEY PLAYERS
India A
• Mayank Agarwal
• Prithvi Shaw
• Mohammad| Siraj
• Navdeep Saini
• Yazuvendra Chahal
South Africa A
• Rudi
• Khaya Zondo
• Sarel Erwee
• Burean Hendricks
• Shoun von Berg
IN-A VS SA-A DREAM 11 TEAM