कोहली ने ओल्ली पॉप से किया विशेष अनुरोध. जानिये क्या?
Published on: Aug 9, 2018 1:10 pm IST|Updated on: Aug 9, 2018 1:10 pm IST
लॉर्ड्स टेस्ट से पहले कोहली का विशेष अनुरोध
लॉर्ड्स टेस्ट से पहले बात मीडिया से बात करते हुए कोहली ने कई सवालो के जवाब दिये. लॉर्डस में स्पिन गेंदबाजी विडंबना का विषय है.
बीस वर्षीय ओल्ली पॉप को कोहली ने शुभकामनाएं दी और हास्य में कहा कि वे भारत के खिलाफ ज्यादा रन न बनाएं.
ओल्ली पॉप को इंग्लैंड की टीम में स्थान मिला है, और लॉर्ड्स में होने वाले टेस्ट में वे भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करेंगे. गौरतलब है कि ओल्ली पॉप को टीम में लाने के लिए चयनकर्ताओं ने डेविड मलन को टीम से बाहर कर दिया है.
डेविड मलन की फॉर्म काफी खराब है.
पॉप के बारे में कोहली ने कहा कि, ” उनके लिए एक खास मौका है, वे इस लम्हे का लुत्फ उठाएं और हमारे खिलाफ ज्यादा रन न बनायें. यह निश्चित ही उनके लिए बड़ा लम्हा है, मैंने उन्हे खेलते हुए नहीं देखा इसीलिए उनकी तकनीक के विषय में कुछ भी कहना मुश्किल है. उसे अगर इंग्लैंड जैसी टीम में जगह मिली है तो वे निश्चित ही उम्दा खिलाड़ी होंगे. ”
कोहली ने क्रिकेट प्रेमियों से न्यायिक कहा कि जज न करें
भारतीय कप्तान ने भारतीय खेमे की हार की विषय में कहा कि इतनी जल्दी हमें जज न करें.कोहली ने कहा कि हमारी क्षमता में कमी नहीं, बस थोड़ी मानसिक तकनीक न होने के कारण ही हम हारे.भारत और इंग्लैंड का पहला मुकाबला जो कि एडजस्टेन में खेला गया था, भारत उसमें कुल 31 रन से हार गया. कोहली ने मुकाबले की दोनों पारियों में शतक और अर्ध शतक लगाए थे.
रिपोर्टर्स के साथ बात करते हुए कोहली बोले कि,” हमें नतीजों पर इतनी जल्दी नहीं पहुंचना चाहिए. विकेट गिरना और लगातार गिरना मानसिक क्षमता की कमी है.”
उन्होने आगे कहा कि, ” मुझे पता है कि हारना काफी खराब लगता है, पर इंग्लैंड जैसी जगह पर मुश्किलें भी कम नहीं हैं. इस वक़्त हमें बस गलतियों को सुधारना है और हार और जीत के बीच का फासला कम करना है. ”
भारत इंग्लैंड के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला गुरुवार को 3:30 से खेलेगा.
Time for the Lord's Test and #TeamIndia captain @imVkohli feels a positive result is just around the corner #ENGvIND pic.twitter.com/HzjXupZ0fS
— BCCI (@BCCI) August 8, 2018