WS VS LT DREAM 11 PREDICTION वूमेन सुपर T20 लीग TEAM NEWS, PLAYING 11
Published on: Aug 8, 2018 5:57 pm IST|Updated on: Aug 8, 2018 5:57 pm IST
वूमेन सुपर T20 लीग में पहली बार भाग ले रही भारतीय महिला क्रिकेट Smriti Mandhana के बल्ले के धूम के बल पर लगातार 4 मुकाबले में जीत दर्ज कर चुकी Western Storm की टीम जब अपने अगले मुकाबले के लिए Lancashire Thunder के खिलाफ उतरेगी तो इसकी कोशिश लगातार पांचवीं जीत दर्ज करने पर होगी।
Lancashire Thunder इस समय 6 मे से 3 मुकाबले जीत कर पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है जबकि बेहतरीन फॉर्म में चल रही Western Storm की टीम पहले स्थान पर काबिज़ Loughborough Lightning के ठीक नीचे दूसरे स्थान पर है।
दोनो टीमों के पिछले मैच की बात करें तो Western Storm ने Yorkshire Diamonds को हराया था। उस मुकाबले में Storm ने Diamonds पर 7 विकेट से जीत हासिल की थीं जबकि Lancashire Thunder को Surrey Stars के हाथो 55 रन के बड़े अंतर से हार का सामना करना परा था।
WS VS LT TEAM NEWS
पिछले मैच में जीत दर्ज करने वाली Western Storm बिना बदलाव के उतर सकती है जबकि Thunder प्लेइंग 11 में लास्ट मैच की हार के बाद कुछ बदलाव कर सकती है।
WS VS LT PLAYING 11 (संभावित)
Western Storm
विकेटकीपर : Rachel Priest
बल्लेबाज़ : Heather Knight(c), Smriti Mandhana, Naomi Dattani, Fran Wilson
ऑलराउंडर : Stefanie Taylor
गेंदबाज : Anya Shrubsole, Claire Nicholls, Freya Davies, Danielle Gibson
Lancashire Thunder
विकेटकीपर : Eleanor Threlkeld
गेंदबाज : Amy Satterthwaite, Eve Jones, Nicole Bolton (संशय: Georgie Boyce)
ऑलराउंडर : Harmanpreet Kaur, Emma Lamb (संशय: Alice Dyson)
गेंदबाज : Danielle Hazell(c), Alex Hartley Kate Cross, Sophie Ecclestone
WS VS LT DREAM 11 KEY PLAYERS
Western Storm
• Smriti Mandhana इस टूर्नामेंट के पहले मैच से ही छाई हुईं है। इनके बल्ले से अबतक 338 रन आये हैं जो की टूर्नामेंट में सबसे अधिक है।
• Steffanie Tylor अपने ऑलराउंड खेल से महत्वपूर्ण साबित हो रहे हैं।
Lancashire Thunder
• गेंदबाज़ी Amy Satterthwaite पर ही निर्भर करेगी। इनके बल्ले से अब तक 6 मैच में 192 रन आए हैं।
• Emma Lamb अपने ऑलराउंड खेल से मैच का पासा पलट सकती हैं।
WS VS LT DREAM 11 TEAM