“समर्थन के लिए संपर्क” के अंतर्गत मिले शाह और धोनी

Published on: Aug 6, 2018 5:41 pm IST|Updated on: Aug 6, 2018 5:41 pm IST

समर्थन अभियान के लिए जुड़ाव
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बीते दिनों पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से दिल्ली में मुलाकात की. यह बीजेपी का खास अभियान है मोदी सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने का.
“समर्थन के लिए सम्पर्क” अभियान का भाग होने के नाते अमित शाह ने विश्व के दिग्गज क्रिकेटर से मुलाकात की.

 

“समर्थन के लिए सम्पर्क” भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाई गई एक मुहिम है, जो 2019 के चुनावों को नज़र में रखते हुए चलाई गई है. इस मुहिम के अंतर्गत राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह विभिन्न पेशों के विभिन्न व्यक्तियों से मिलकर उन्हे सरकार की विभिन्न उपलब्धियों के बारे में बताएंगे और उन्हे सरकार की आगामी नीतियों से अवगत कराएंगे.

 

पार्टी के अलग अलग 4000 लोगों को इस मुहिम का हिस्सा बनाया गया है, और उन्हे कुल 1 लाख से भी ज्यादा लोगों से मिलने का कार्य सौंपा गया है. उन्हे लोगों से मिलकर मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों से अवगत कराना है.
इस मुहिम की शुरुआत मई में हुई थी जब अमित शाह पूर्व सेना अध्यक्ष दलबीर सिंह सुहाग से मिलने गये थे. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह इसी मुहिम के अंतर्गत स्वरों की सरताज लता मंगेशकर से भी मिले, लोगों के लिए किए गए सभी कामों का उन्हे ब्योरा दिया गया.

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष जब पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मिलने पहुंचे तब उनके साथ दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी, रेल मंत्री पीयूष गोयल, और बीजेपी के कुछ बड़े नेता भी थे.
अमित शाह ने पूर्व कप्तान से मुलाकात की तस्वीरों को इंटरनेट पर साझा किया और “समर्थन के लिए सम्पर्क” की मुहिम में नया भाग जोड़ा.

अमित शाह कप्तान धोनी से मिले

धोनी से मुलाकात की तस्वीरों के साथ शाह ने लिखा कि ” ‘समर्थन के लिए सम्पर्क’ का हिस्सा होने के नाते मैं पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मिला, वह क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी हैं. उनसे मिलकर उन्हे मोदी सरकार द्वारा किए गए चार सालों के कार्यों का ब्योरा दिया, और उन्हे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी नीतियों से अवगत कराया.”

बीते दिनों महेंद्र सिंह धोनी इंग्लैंड दौरे से वापस लौटे हैं, जहां उन्होने इंग्लैंड के खिलाफ एक टी20 और एक एकदिवसीय श्रृंखला खेली.इन दोनों शृंखला में धोनी कुछ खास करने में नाकाम रहे, पर उनके समर्थकों और प्रशंसकों का मानना है कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शानदार वापसी करेंगे.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article

‘Sampark for Samarthan’: When Shah met Dhoni

Published on: Aug 6, 2018 4:31 pm IST|Updated on: Aug 6, 2018 4:31 pm IST

Sampark for Samarthan Campaign

BJP President Amit Shah met with former Indian cricket captain Dhoni in Delhi to inform him about the various initiatives of the Modi Government.

As a part of ‘Sampark for Samarthan’ campaign, Amit Shah met one of the best finishers of the world.

Sampark for Samarthan is a campaign which is being run by the Bharatiya Janta Party ahead of the 2019 general under which Amit Shah will be meeting influential people from different walks of life and make them aware of the various achievements and initiatives of the incumbent government.

More than 4,000 party members have been asked to meet get in touch with more than 1 lakh people, who are pioneers of their respective fields to spread awareness about the achievements of Modi regime.

This initiative was launched earlier in May when Amit Shah had met former Army Chief Dalbir Singh Suhag. The party chief had also met Lata Mangeshkar at her home to inform her about the work carried out by the Indian government for the welfare of the people.

While meeting Dhoni, he was accompanied by BJP Delhi president Manoj Tiwari, Railway Minister Piyush Goyal and a few other senior BJP leaders.

Amit Shah took to social media and posted about it on his Twitter handle talking about his meeting with Captain Cool as a part of BJP’s ‘Sampark for Samarthan’ initiative.

 

Amit Shah meets Captain Cool

As part of ‘Sampark for Samarthan’ initiative, met MS Dhoni, one of the greatest finishers in world cricket. Shared with him several transformative initiatives and unprecedented work done by Prime Minister Narendra Modi’s govt in the last 4 years,” Shah tweeted about his meeting with Dhoni.

Mahendra Singh Dhoni has recently returned from England tour after completing T20I series against Ireland and England and ODI Series against England.

He failed to do the talking with the willow in England but his fans believe that Dhoni will make a strong comeback as India’s one of the best finishers.

 

Like this article? For more sports news & best fantasy prediction, visit IndiaFantasy.com

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article