MAR VS NED DREAM 11 PREDICTION त्रिकोणीय T20 सीरीज़ TEAM NEWS, PLAYING 11

Published on: Jul 28, 2018 6:13 pm IST|Updated on: Jul 28, 2018 6:13 pm IST

Marylebone Cricket Club, Nepal और Netherland के बीच होने वाले त्रिकोणीय T20 सीरीज़ की शुरुआत Nepal और Netherland के बीच होने वाले मुकाबले से होगा। यह मैच रविवार को लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा।

Nepal, जिसे हाल ही में वनडे क्रिकेट के लिए अंतराष्ट्रीय टीम की मान्यता मिली है , वह पहले मुकाबले में Netherland के साथ खेलेगी। इस मुकाबले के बाद फिर Netherland का सामना इसी मैदान पर शाम में Mahela Jayawardene की कप्तानी वाली Marylebone Cricket Club से होगा।

इस ट्राई सीरीज़ का तीसरा मैच एकदिवसीय में 13वेम नंबर पर काबिज़ Netherland और Nepal के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला इसी मैदान पर रात में रविवार को ही खेला जाएगा। इस सीरीज़ के सभी मैच रविवार को ही खेले जाएंगे।

इस सीरीज़ के लिए MCC की कप्तानी पूर्व श्रीलंकन दिग्गज Mahela Jayawardene कर रहे हैं। Jayawardene के अलावा टीम में कई और पूर्व अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी खेलते नज़र आएंगे। Netherland की कप्तानी Pieter Seelaar करते नज़र आएंगे।

MAR VS NED TEAM NEWS

Netherland ने इस सीरीज़ के लिए 14 सदस्यीय दल की घोषणा की है।

MCC ने भी अपनी टीम घोषित की है जिनमे J Trott, I Bell Peter Moor और James Foster का भी नाम शामिल है।

MAR VS NED PLAYING 11

MAR

विकेटकीपर :James Foster

बल्लेबाज़ : lan Bell. J Trott, Mahela Jayawardene(c), Nick Compton, D Budge/P Moore

ऑलराउंडर : Kashif Ali, Dominic Manthrop

गेंदबाज : Ben Sears, Mark Watt, Alasdair Evans

 

NED

विकेटकीपर : Scott Edwards

बल्लेबाज़ : Ryan ten Doeschate, Tobaise Visee, Wesley Barresi, Bas de Leede (Tonny Staal)

ऑलराउंडर : Max O’Dowd, Michael Rippon

गेंदबाज : Pieter Seelaar, Paul van Meekeren, Shane Snater, Fred Klassen

MAR VS NED DREAM 11 KEY PLAYERS

Marylebone

टीम की बल्लेबाज़ी lan Bell. J Trott, Mahela Jayawardene(c), Nick Compton जैसे बल्लेबाज़ों पर रहेगी।

MCC की गेंदबाज़ी का ज़िम्मा Alasdair Evans और Kashif Ali पर रहेगा।

 

Netherland

इस टीम की बल्लेबाज़ी काफी हद तक अनुभवी खिलाड़ी Ryan ten Doeaschate पर होगी।

गेंदबाज़ी की कमान Peter Seelar, Shane Snater और Paul van Meekeren पर होगी।

MAR VS NED DREAM 11 TEAM

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article