LYC VS CHE DREAM 11 PREDICTION तमिल नाडु T20 प्रीमियर लीग TEAM NEWS, PLAYING 11
Published on: Jul 25, 2018 5:57 pm IST|Updated on: Jul 25, 2018 5:58 pm IST
तमिल नाडु T20 प्रीमियर लीग के पिछले मैच में Ruby Trichy Warriors के Lyca Kovai Kungs के हाथो हार जाने के बाद इस टूर्नामेंट के लिए अंतिम 4 की लड़ाई और रोमांचक हो गयी है। अभी भी कई टीमों के लिए अंतिम चार में पहुंचने का पूरा पूरा मौका है।
इस लीग का अगला मुकाबला Lyca Kovai Kings और Chepauk Super Gillies के बीच खेला जाना है। इस मैच के नतीजे से भी अंतिम 4 की स्तिथि काफी कुछ साफ होगी।
इस टूर्नामेंट की पिछली बार की चैम्पियन टीम रही Chepauk Super Gillies इस साल अब तक एक भी जीत हासिल नही कर सकी है। इसने अब तक 3 मुकाबले खेले हैं और इसे तीनो ही मुकाबले में हार का सामना करना परा है। इस स्तिथि में Gillies को अपने खोई लय को पाने के लिए टीम को मैनेजमेंट को कुछ कड़े कदम उठाने की संभावना है।
LYC VS CHE TEAM NEWS
Chepauk Super Gillies की टीम के लिए बल्लेबाज़ी अब तक चिंता का विषय बना हुआ है। ऐसे में बल्लेबाज़ी में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
तिरुनलवेली का पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित हुआ है ऐसे में टीम अपने सर्वश्रेठ स्पिनर उतारने की कोशिश करेगा।
LYV VS CHE PLAYING 11
Lyca Kovai Kings
विकेटकीपर: Ravi Kumar Rohith
बल्लेबाज़ : Abhinav Mukund(c), Ashwin Venkataraman, Akkil Srinaath
ऑलराउंडर : Antony Dhas, MP Rajesh
गेंदबाज : TNatarajan, Krishnamoorthy Vignesh, S Ajith Ram, S Manigandan
Chepauk Super Gillies
विकेटकीपर : S Karthik
बल्लेबाज़ : Ganga Sridhar Raju, HK Gopinath(c), U Sasidev, Baskaran Rahul (संशय : Manav Parakh)
ऑलराउंडर : Sunny Kumar Singh, S Harish Kumar
गेंदबाज : Murugan Ashwin, R Alexander, M Siddharth, R Vishaal (संशय : B Arun)
LYC VS CHE DREAM 11 KEY PLAYERS
LYCA KOVAI KINGS
Abhinav Mukund और Shahrukh Khan इस टीम के महत्वपूर्ण बल्लेबाज़ बने हुए हैं।
टीम के सफल गेंदबाज MP Rajesh और S Ajith Ram हैं।
Super Gillies
B Rahul ने 3 मैच में 77 रन बनाए हैं।गेंदबाज़ी में M Ashwin गेंद और बल्ले दोनो से उपयोगी साबित हो सकते हैं।
LYC VS CHE DREAM 11 TEAM