T10 क्रिकेट लीग के दूसरे सीज़न की तैयारी ज़ोरों पर, ये बड़े सितारे खेलते नज़र आएंगे इस लीग में
Published on: Jul 24, 2018 4:42 pm IST|Updated on: Jul 24, 2018 4:42 pm IST
इस साल के अंत में यूएई में आयोजित होने वाले प्रोफ़ेशनल क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट यानी 10 – 10 ओवर वालेखेल में कुछ बड़े सितारे भी खेलते हुए नज़र आएंगे। इस लीग में भाग लेने वाले बड़े नामो में प्रमुख नाम
अफगानिस्तान के राशिद खान, न्यूज़ीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम , ऑस्ट्रेलिया के क्रिस लीन और वेस्टइंडीज़ के आंद्रे रसलका है।
इस टूर्नामेंट में इस साल टीम की संख्या पिछले साल की संख्या के मुकाबले में बढ़ गयी है। पिछले साल इस लीग में 6टीम भाग ले रही थी लेकिन इस साल 2 टीम और जुड़ गयी है इस तरह इस T10 लीग में टीम की संख्या बढ़ कर 8 हो
गयी है।
बता दें की, सोमवार को आठों टीम मालिक के बीच एक मीटिंग आयोजित हुई थी जिसमें उन्होंने अपने अपने आइकनप्लेयर और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की घोषणा की गयी। इस टूर्नामेंट का आयोजन इस साल के अंत में हो सकता
है लेकिन इससे पहले 2 सितंबर को फ्रैंचाईज़ फिर से बैठक करेंगी जहां 11 खिलाड़ियों को टीम चुनेगी।
पिछली मीटिंग की घोषणा के अनुसार मराठा अरबियन्स ने राशिद खान को अपना आइकन खिलाड़ी घोषित किया हैजबकि मराठा राजपूत ने मैकुलम को घोषित किया है। इसी तरह नॉर्थ वॉरियर्स ने क्रिस लीन और आंद्रे रसल को
अपना आइकन प्लेयर चुना है।
इस साल T10 लीग में तीन अफगानिस्तानी खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। राशिद खान के अलावा राजपूत की ओर सेमोहम्मद शहज़ाद और बंगाल टाइगर्स की ओर से मुजीबुर्रहमान खेलते हुए नज़र आएंगे।
इसके अलावा अन्य टीम की बात करें तो आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग और इंग्लैंड के इयन मॉर्गन केरला किंग्स के लिएखेलते नज़र आएंगे। पाकिस्तान के शोएब मलिक को पंजाबी लीजेंड्स ने अपनी टीम में बरकरार रखा है वहीं
पाकिस्तान के ही शाहिद अफरीदी को भी पखतुन्स ने रिटेन किया है। इस साल टूर्नामेंट में शामिल हुई दो टीमों में सेएक टीम नॉर्थन वॉरियर्स ने डैरेन सैमी को शामिल किया है जबकि दूसरी नई टीम कराचीयन्स ने शेन वाटसन को
अपना आइकन प्लेयर घोषित किया है।