LAN VS YOR DREAM 11 TEAM PREDICTION इंग्लिश T20 ब्लास्ट TEAM NEWS, PLAYING 11
Published on: Jul 19, 2018 9:53 pm IST|Updated on: Jul 19, 2018 9:53 pm IST
इंग्लिश T20 ब्लास्ट का अगला मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा जो की उस दिन का इस मैदान पर दूसरा मुकाबला होगा। इस मुकाबले में टकराने वाली टीमें होंगी Lancashire Lightning और Yorkshire Vikings।
Liam Livingstone की कप्तानी में खेल रही Lancashire Lightning की टीम ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत पहले ही मैच में 5 विकेट से मिला हार के साथ निराशाजनक रूप से की थी लेकिन फिर इस टीम ने ज़बर्दस्त तरीके से वापसी करते हुए इसके बाद के लगातार 4 कुमाबले अपने नाम लिए।
Lancashire की टीम ने अब तक जो 4 मैच जीते हैं उसमें से 2 जीत Derbyshire के खिलाफ आये हैं। एक मुकाबले में Northamptonshire Steelbacks को पटखनी दी तो चौथी जीत Leicestershire Foxes की टीम को धूल चटाते हुए हासिल की थी।
दूसरी ओर Yorkshire की बात करें तो इस टीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में अब तक मिला जुला रहा है। पहले मैच में ही Durham Jets को 44 रन से हरा कर जीत से अपने अभियान की शुरुआत करने के बाद अगले मुकाबले में Birmingham Bears के हाथो इसे 8 विकेट से हार नसीब हुआ था। फिलहाल Yorkshire की टीम 4 मे से 3 मैच जीत कर चौथे नंबर पर है।
LAN VS YOR TEAM NEWS
टीम न्यूज़ जानने के लिए जुड़े रहें ।
LAN VS YOR PLAYING 11
संभावित प्लेइंग 11 जानने के लिए जुड़े रहें।
LAN VS YOR KEY PLAYERS
LANCASHIRE
कोप्तान Liam Livingstone की कोप्तानी भरी ऑलराउंड खेल ने टीम को काफी सहारा दिया है। इन्होंने अबतक 209 बनाए हैं और गेंद से भी योगदान करते हुए अबतक 6 विकेट भी हासिल किए हैं।
ओपनर Alex Davies और मध्यक्रम के बल्लेबाज़ Keaton Jennings ने भी बल्ले से अच्छा योगदान किया है।
टीम की गेंदबाज़ी Toby Lester पर निर्भर करेगी जिन्होंने अबतक टूर्नामेंट में 7 विकेट हासिल किए हैं।
Yorkshire
इस टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण बल्लेबाज़ Gary Ballance साबित हुए हैं। इनके अलावा कलविकेत किपर बल्लेबाज़ Jonathan Tattersall ने भी बल्ले से अच्छा योगदान किया है।
टीम के गेंदबाज़ी विभाग को Tim Bresnan और Steven Patterson ने संभाला है।
LAN VS YOR DREAM 11 TEAM
जानने के लिए जुड़े रहें ।