जेम्स विंस को आखिरी एकदिवसीय के लिए किया गया टीम में शामिल

Published on: Jul 16, 2018 1:18 pm IST|Updated on: Jul 16, 2018 1:18 pm IST

हेम्पशायर के कप्तान जेम्स विंस को भारत के खिलाफ तीसरे  अंतराष्ट्रीय ए‍कदिवसीय मुकाबले के लिए इंग्लिश टीम में शामिल कर लिया गया है. यह मुकाबला मंगलवार को हेडिंगलि में खेला जाएगा.
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड नें विंस के टीम में शामिल करने की खबर की पुष्टि की है, और कहा है कि इससे डेविड मलन को लायंस की ओर से खेलने के लिए समय मिलेगा.
गौरतलब यह है कि इंग्लैंड की ए साइड भारत ए के खिलाफ एक चार दिवसीय मुकाबला सोमवार से वुरकास्टर में खेलेगी.
इंग्लैंड नें सैम करन को भी टीम से बाहर किया है ताकि वे भारत ए के खिलाफ खेल सकें. सैम करन नें अपना पदार्पण पाकिस्तान के खिलाफ हेडिंगलि में किया था. हो सकता है कि सैम के लिए टेस्ट मैच में मौका हो क्यूकी बेन स्टोक टेस्ट मैच खत्म होने के एक दिन पहले तक ट्रायल में व्यस्त रहेंगे.
मलन नें पाकिस्तान के खिलाफ दोनों टेस्ट मैचों में  कोई खास प्रदर्शन नहीं किया था, लेकिन फिर भी उन्हें एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में टीम में जगह मिल सकती है.
मलन ने मिडिलेक्स की ओर से अबतक केवल चार मुकाबले खेले हैं, और उन चारों में उन्होने तीन बार शून्य और एक बार दो रन का स्कोर किया था.
डेविड मलन को इंग्लैंड की टीम में एलेक्स हेल्स के कवर के रूप में जगह मिली थी.
 इंग्लैंड की ए साइड की ओर से खेलने के बाद, वो वार्विक्सर के खिलाफ एक चैंपियनशिप में  शिर्कत करेंगे. यह चैम्पियनशिप भारत के खिलाफ टेस्ट मैच की शृंखला के पहले ही ख़त्म हो जाएगी.
मलन की तरह, विंस के प्लेयिंग ग्यारह में शामिल होने के चांस लगभग न के बराबर हैं. क्यूकी वह एक उपरी क्रम के बल्लेबाज हैं, और इंग्लैंड के उपरी क्रम के सभी मुख्य  बल्लेबाज उपलब्ध हैं और फिट हैं. उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन के कारण टीम में जगह दी गई है, गौरतलब है कि रायल लंदन कैम्पेन में में उन्होने कुल 527 रन बनाये थे और हैम्पशायर को कप तक पहुंचाया था.
विंस नें खराब प्रदर्शन के चलते सीजन की शुरुआत में टेस्ट में अपनी जगह खो दी थी, और उन्हें एकदिवसीय मुकाबले खेलने का आखिरी मौका 2016 में बांग्लादेश के खिलाफ मिला था जब हेल्स और मोर्गन दोनों ने उस शृंखला में भाग लेने से मना कर दिया था.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article

James Vince roped in for the final ODI against India

Published on: Jul 16, 2018 11:40 am IST|Updated on: Jul 16, 2018 11:40 am IST

Hampshire captain James Vince has been called into England’s squad for the final One Day International against India at Headingly on Tuesday.

The England and Wales Cricket Board confirmed Vince’s call up and said that Vince’s call-up would allow Dawid Malan for playing for the Lions.

England’s A side will be playing against India A in their four-day match in Worcester starting on Monday.

Moreover, England have also released Sam Curran for facing India A.

Sam Curran made his debut against Pakistan at Headingley and further opportunity might arise when Ben Stokes is available because of his trial in Bristol which is slated to commence a day after the first Test is due to finish.

Malan is likely to be preferred as a middle-order batsman although he couldn’t perform really well in the two Tests against Pakistan.

Malan has only played five matches for Middlesex and his scores of last four innings across various formats have been 0,0, 2 and 0 including a pair in the pink-ball Championship match against Kent.

Dawid Malan was called in the England squad to replace injured Alex Hales.

After the England A game, he would be playing a Championship fixture against Warwickshire before the Test series against India begins on August 1.

Just like Malan, Vince would not be featuring in the playing XI unless there is an injury to one of England’s one of the top order batsmen.

He has earned an England call-up backing on his impressive Royal London Cup campaign where he scored 527 runs and captained Hampshire to the title.

Vince who lost his Test spot at the start of the season played the last of his five ODIs back in 2016 when Bangladesh when Hales and Eoin Morgan both opted out of the Bangladesh series.

It is possible that there is one batting berth up for grabs in England’s World Cup squad next year with Billings, Vince and Malan trying to make a cut.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article