BD-W VS IR-W ड्रीम 11 प्रिडिकशन महिला T20 विश्वकप क्वालीफायर । BD-W VS IR-W टीम न्यूज़ , प्लेइंग 11
Published on: Jul 13, 2018 6:35 pm IST|Updated on: Jul 13, 2018 6:35 pm IST
BD-W VS IR-W ड्रीम 11 प्रिडिकशन महिला T20 विश्वकप क्वालीफायर । BD-W VS IR-W टीम न्यूज़ , प्लेइंग 11
महिला T20 विश्व कप की दो सबसे बेहतरीन टीम बांग्लादेश और आयरलैंड की टीम महिला T20 विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले के फाइनल में रविवार को आमने सामने होगी। दोनो ही टीम वेस्टइंडीज़ में होने वाले महिला T20 विश्वकप के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।
बांग्लादेश ने दूसरे सेमीफाइनल में स्कॉटलैंड को हरा कर 2018 में होने वाले महिला T20 विश्व कप में जगह बनाया साथ ही महिला T20 विश्वकप क्वालीफायर के फाइनल में भी अपना स्थान बनाया था।
पिछले महीने एशिया कप के फाइनल में भारत को हराने वाली बांग्लादेश की टीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में भी प्रभावशाली रहा है। बांग्लादेश के इस प्रदर्शन को देखते हुए बांग्लादेश को ही फाइनल के विजेता का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
आयरलैंड ने भी पहले सेमीफाइनल में पपुआ न्यू गिनी को हरा कर आने वाले विश्वकप में अपना स्थान बनाने के साथ साथ महिला T20 विश्व कप क्वालीफायर टूर्नामेंट के फाइनल में भी अपना स्थान सुरक्षित किया था।
BD-W VS IR-W टीम न्यूज़
संभावना है की फाइनल में दोनो टीम बिना किसी बदलाव के उतर सकती है।
BD-W VS IR-W प्लेइंग 11
बांग्लादेश
विकेटकीपर: Shamima Sultana
बल्लेबाज़: Ayasha Rahman Fargana Hoque Nigar Sultana Sanjida Islam
ऑलराउंडर: Rumana Ahmed Fahima Khatun Salma Khatun
गेंदबाज: Jahanara Alam, Nahida Akter Panna Ghosh (संशय: Khadija Tul Kubra)
आयरलैंड
विकेट किपर: Mary Waldron
बल्लेबाज़: Clare Shillington, Cecelia Joyce, Shauna Kavanagh
ऑलराउंडर: Isobel Joyce, Laura Delany. Gaby Lewis, Kim Garth
गेंदबाज : Ciara Metcalfe, Eimear Richardson, Lara Maritz/ Lucy OReilly
BD – W VS IR – W KEY PLAYERS
बांग्लादेश
- बांग्लादेश की ओर से टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन Shamima Sultana के नाम दर्ज हैं। इन्होंने 3 मैच में 71 रन
बनाए हैं।
- Fahima Katun और Rumama Ahmed टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट हासिल करने वाली गेंदबाज हैं।
आयरलैंड
- टूर्नामेंट में 5 सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी में Clare Shillington और Cecelia Joyce भी शामिल हैं।
- गेंदबाज़ी में टूर्नामेंट में आयरलैंड के लिए सबसे अधिक विकेट Ciare Metcalfe ने हासिल किया है।
BD-W vs IR-W Dream 11 team