अफगानिस्तान टीम में बड़ा फेरबदल, इस गेंदबाज को सौंपी गई तीनों फॉर्मेट की कप्तानी
Published on: Jul 12, 2019 5:53 pm IST|Updated on: Jul 12, 2019 5:53 pm IST
विश्व कप में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन करके लौटी अफगानिस्तान की टीम में बड़ा फेरबदल हुआ है। स्पिन गेंदबाज Rashid Khan को टीम के तीनों ही फॉर्मेट का कप्तान नियुक्त किया गया है। राशिद पहली टीम की कमान टी20 में संभाल रहे थे। विश्व कप Gulbadin Naib की कप्तानी में खेली टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था, और टीम एक मैच में भी जीत दर्ज नहीं कर सकी थी।
राशिद खान को मिली कप्तानी
विश्व कप में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली अफगानिस्तान की टीम में बड़ा फेरबदल हुआ है। टीम ने अपने तीनों ही फॉर्मेट के लिए Rashid Khan को टीम की कप्तानी सौंप दी है।
BREAKING: Rashid Khan has been appointed Afghanistan captain across formats! Asghar Afghan is vice-captain. pic.twitter.com/yKCfChR6a4
— ICC (@ICC) July 12, 2019
राशिद पहले टीम का नेतृत्व सिर्फ टी20 में कर रहे थे। लेकिन अब वो वनडे,टी20 और टेस्ट में भी टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। असगर अफगान को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
गुलबदीन की कप्तानी में खराब रहा था प्रदर्शन
विश्व कप में Gulbadin Naib की कप्तानी में खेली अफगानिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था।
टीम लीग स्टेज के अपने 9 मैचों में से एक में भी जीत दर्ज करने में नाकाम रही थी। जिसके चलते गुलबदीन से कप्तानी छीन ली गई है। गुलबदीन विश्व कप में बल्ले और गेंद दोनों से ही कुछ खास नहीं कर सके थे।
यह भी पढ़े – Pro Kabbadi 2019: छठे सीजन मे निचले पायदान पर रही ये तीन टीमें कर सकती इस सीजन कमाल,जानें वजह
विश्व कप में विकेटों के लिए जूझते नजर आए थे राशिद
राशिद खान का विश्व कप में प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने अपने 9 ओवर में बिना विकेट लिए 110 रन लुटाए थे। जबकि अन्य मैचों में भी वो काफी मंहगे साबित हुए थे।
राशिद ने वर्ल्ड कप के 9 मैचों में कुल 6 विकेट अपने नाम किए थे। राशिद इससे पहले टी20 मैचों में टीम की कप्तानी का भार संभाल रहे थे। हालांकि महज 21 साल की उम्र में टेस्ट जैसी फॉर्मैट की कप्तानी युवा खिलाड़ी के हाथों में दे देना कितना सही है..?
देखें विश्व पर हमारी खास पेशकश….
https://www.youtube.com/watch?v=Qqlmv0qCYaw