CWC 2019: ऑस्ट्रेलिया को मात देकर फाइनल में पहुंचा इंग्लैंड,ये तीन खिलाड़ी रहे जीत के हीरो
Published on: Jul 12, 2019 11:42 am IST|Updated on: Jul 12, 2019 11:42 am IST
ICC Cricket World Cup के दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। 14 जुलाई को लॉर्ड्स के मैदान पर मेजबान इंग्लैंड फाइनल मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। इंग्लैंड ने खेल के हर विभाग में गतविजेता ऑस्ट्रेलिया को चारों खाने चित किया। विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को मात देनी वाली इंग्लैंड पहली टीम भी बन गई है। आइए एक नजर डालते है इंग्लैंड की दमदार जीत के पीछे रहे तीन हीरो पर…
1. जोफ्रा आर्चर
JOfra Archer ने सेमीफाइनल मैच में वो गेंदबाज रहे जिसने ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी की कमर तोड़ी। आर्चर ने इंग्लैंड टीम को फिंच के रुप में पहली सफलता दिलाई। फिंच बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।
That's a wrap!
A brilliant bowling display from England sees Australia all out for 223! Steve Smith battled hard for the Aussies with his 85 – could that be a match-winning knock?#AUSvENG | #CWC19 pic.twitter.com/REgouHphe5
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 11, 2019
इसके बाद आर्चर ने लगातार कसी हुई गेंदबाजी की, जिससे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रनों के लिए जूझते नजर आए। वही, अपने दूसरे स्पेल में आर्चर ने खतरनाक नजर आ रहे मैक्सवेल को चलता किया। आर्चर ने अपने 10 ओवर मे महज 34 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।
2. आदिल राशिद
दूसरे सेमीफाइनल मैच में Adil Rashid का स्पेल इंग्लैंड के लिए मैच का टर्निग पाइंट साबित हुआ। राशिद ने ऑस्ट्रेलिया टीम को मैच में वापसी करा रहे स्मिथ और एलेक्स कैरी की साझेदारी को तोड़ा।
Jofra Archer, who made his international debut just two months ago, finishes with figures of 2/32 from 10 overs in a World Cup semi-final against Australia ?
Nerves of steel ?#CWC19 | #AUSvENG | #WeAreEngland pic.twitter.com/yXjU0uQzb4
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 11, 2019
राशिद ने एक गेंद बाद ही मार्क स्टोइनिस को भी चलता किया। आदिल राशिद ने अपने 10 ओवर में 54 रन देकर 3 बहुमूल्य विकेट अपने नाम किए।
यह भी पढ़े – Pro Kabbadi 2019: इस सीजन इन तीन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी सबकी निगाहें
3.जेसन रॉय
इंग्लैंड का ये सलामी बल्लेबाज इस विश्व कप में बेहद शानदार फॉर्म में नजर आया है। 224 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को एक बार फिर रॉय ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी।
Another innings, another fifty for Jason Roy! He's taken the attack to Australia. #AUSvENG | #CWC19 | #WeAreEngland pic.twitter.com/Rm802ap5BT
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 11, 2019
Jason Roy ने स्टार्क, कमिंस जैसे गेंदबाजों की जमकर खबर ली। रॉय ने बेयरस्टो के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए महज 17.1 ओवर में 124 रन जोड़े। जिसके बदौलत मेजबान टीम ने महज 2 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।
देखें विश्व कप हमारी खास पेशकश…
https://www.youtube.com/watch?v=Qqlmv0qCYaw