SL vs WI Dream11 Hindi Prediction, वर्ल्ड कप 2019, Team News, Playing 11

Published on: Jun 30, 2019 9:14 pm IST|Updated on: Jun 30, 2019 1:21 pm IST

SL vs WI Dream11|श्रीलंका बनाम विंडीज|SL vs WI Match Preview

 

ICC Cricket World Cup 2019 के 39वें मैच में Sri Lanka की टीम का आमना सामना Windies से होगा। श्रीलंका की टीम को सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए इस मुकाबले में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। वही, Windies की टीम विश्व कप से पहले ही बाहर हो चुकी है। ऐसे में टीम श्रीलंका का खेल जरुर बिगाड़ सकती है।

 

श्रीलंका के लिए जीत जरुरी

Sri Lanka की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन पिछले मैच में बेहद निराशाजनक रहा था। टीम का बल्लेबाजी क्रम इस पूरे विश्व कप में बुरी तरह से फ्लॉप रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम की ओर से Avishka Fernando ने सबसे अधिक 29 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली थी। जबकि Kusal Perera ने भी 30 रनों का योगदान दिया था।

वही, गेंदबाजी में Lasith Malinga इकलौते ऐसे गेंदबाज थे जिन्होने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक विकेट अपने नाम किया था। Malinga ने 47 रन देकर एक विकेट चटकाया था। जबकि बाकी गेंदबाज विकेटों के लिए तरसते नजर आए थे।

 

विरोधी टीम का खेल बिगाड़ सकती है विंडीज

Windies की प्रदर्शन इस विश्व कप मे बेहद खराब रहा है। टीम ने अबतक खेले 7 मैचों में से 5 में हार का मुंह देखा है। जबकि महज एक में टीम को जीत मिली है। आखिरी मैच में विंडीज को भारत के हाथों 125 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

विंडीज की टीम 269 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 143 रनों पर ढ़ेर हो गई थी। गेंदबाजी में Kemar Roach ने 10 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे।

 

Match Details

Venue – Riverside Ground, Chester-le-Street

Date&Time – 1st July 2019, 3:00 PM

 

पिच कंडिशन

चेस्टर ली स्ट्रीट की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है, लेकिन पिछले मैच में तेज गेंदबाजों ने इस मैदान पर कहर बरपाया था। चेस करने वाली टीम इस मैदान पर बेहद सफल टीम मानी जाती है। ऐसे में टॉस अहम भूमिका अदा करेगा।

 

SL vs WI Team News

Nuwan Pradeep चिकनपॉक्स के चलते पूरे विश्व कप से बाहर हो गए है। उनकी जगह Kasun Rajitha को टीम में शामिल किया गया है।

Nuwan Pradeep की जगह Suranga Lakmal को टीम में मौका मिल सकता है।

Windies की बल्लेबाजी में एक दो बदलाव हो सकते है। पिछले मैच में टीम का बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप रहा था।

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

SL vs WI Playing 11

 

Sri Lanka Playing 11

विकेटकीपर : K Perera

बल्लेबाज : Avishka Fernando, A Mathews, K Mendis

ऑलराउंडर : D de Silva, T Perera, (Doubt :Jeevan Mendis)

गेंदबाज : Isuru Udana, Lasith Malinga, S Lakmal

 

Windies Playing 11

 

विकेटकीपर – Shai Hope

बल्लेबाज –,Chris Gayle, Shimron Hetymer, Suni Ambris

ऑलराउंडर -, Jason Holder,Carlos Brathwaite

गेंदबाज – Sheldon Cottrell, , Oshane Thomas, Kemar Roach, Ashley Nurse

 

SL vs WI SQUAD

Sri Lanka Squad – Dimuth Karunaratne (captain), Avishka Fernando, Lahiru Thirimanne, Kusal Perera, Kusal Mendis, Angelo Mathews, Dhananjaya de Silva, Jeffery Vandersay, Thisara Perera, Isuru Udana, Lasith Malinga, Suranga Lakmal, Kasun rajitha, Jeevan Mendis, Milinda Siriwardana

Windies Squad –  Jason Holder (c), Evin Lewis, Darren Bravo, Chris Gayle, Andre Russell, Carlos Brathwaite, Nicholas Pooran, Oshane Thomas, Shai Hope (wk), Shimron Hetmyer, Fabien Allen, Sheldon Cottrell, Shannon Gabriel, Kemar Roach, Ashley Nurse

 

SL vs WI Dream11 Team

Kusal Perera ने विंडीज के खिलाफ 5 मैचों में 34.80 की औसत से कुल 174 रन बनाए है। जिसमे दो अर्धशतक शामिल है।

Angelo Mathews ने विंडीज के खिलाफ 8 मैचों की 5 पारियों में 80 की औसत से कुल 161 रन बनाए है।

Lasith Malinga ने विंडीज के खिलाफ 9 मैचों में कुल 16 विकेट चटकाए है।

Chris Gayle ने श्रीलंका के खिलाफ 17 पारियों में 29 की औसत से 494 रन बनाए है।

Shai Hope ने श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों में 36 की औसत से कुल 72 रन बनाए है।

Jason Holder ने श्रीलंका के खिलाफ 5 मैचों में कुल 9 विकेट चटकाए है। जबकि बल्लेबाजी में उन्होने इस टीम के खिलाफ 25 की औसत से कुल 102 रन बनाए है।

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article